बेवजह घूमने वालो पर सादलपुर पुलिस हुई सख्त | Bewajah ghumne walo pr sadalpur police hui sakht

बेवजह घूमने वालो पर सादलपुर पुलिस हुई सख्त

बेवजह घूमने वालो पर सादलपुर पुलिस हुई सख्त

केसूर (अनिल परमार) - इस समय बेवजह घूमने वाला के लिए सादलपुर पुलिस बेहद सख्त हो चुकी है। सादलपुर थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार , सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश बडोनिया सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कांत मिश्रा, यशपाल सिंह चौहान, करण सिंह यादव आखिलेश यादव आदि द्वारा इस समय वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।  देखा जाए तो पूरी कार्रवाई लोगों के हितों के लिए ही है। ताकि वह संक्रमण से बच सके। पुलिस रात में चौराहे पर इस प्रकार से खड़ी होकर हम सबकी परवाह कर रही है। हमें भी चाहिए कि इस समय नियमों का पालन करें। 

आज ही के दिन सादलपुर केसुर में करीबन सवा सौ से डेढ़ सौ चालन बनाएं। बिना मास एवं हेलमेट के चालन बनाकर समझाइश दी। चालन बनाने में टीआई विश्वजीत सिंह परिहार ने मोर्चा संभाला। चालन बनाने में लोगों ने अपने अपने नेताओं के को फोन लगाने की बरकत कोशिश की।

Post a Comment

Previous Post Next Post