राशन के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के कारण धूप में लंबी लाइन लगी | Rashan ke liye social distancing ke karan dhoop main lambi line lagi

राशन के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के कारण धूप में लंबी लाइन लगी

राशन के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के कारण धूप में लंबी लाइन लगी

दमुआ (रफीक आलम) - कॉलरी कंजूमर सोसाइटी  द्वारा पहले 2 दिन नंदन में राशन का ऑफलाइन वितरण किया गया, दमुआ में शनिवार से लगातार राशन वितरण का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किया जा रहा है, शासन के निर्देश पर 3 माह का मुफ्त राशन वितरण 20 अप्रैल से जारी हुआ है, किंतु सोसाइटी में वर्तमान में 2 माह का ही वितरण किया जा रहा है, गर्मी की धूप में लंबी लाइन में खड़े हुए लोगों से समझा जा सकता है कि उन्हे अपने बच्चों की भूख मिटाने के लिए राशन कितना जरूरी है।

सेल्समेन का ध्यान लोगों को धूप में खड़े होने पर दिलाया गया,तों से सेल्समैन ने लोगों के थैलों को गोले में रखकर उनको छाया में बैठाने की व्यवस्था की है।

वहीं थाने के पास की आदिम जाति सोसाइटी के स्टॉप का स्वास्थ्य खराब होने के कारण सोसाइटी नहीं खोल पा रही है, इसी तरह की जानकारी ग्राम भाकरा की है, यहां के ग्रामीणों को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है, वरिष्ठ अधिकारी को इस ओर राशन वितरण कराने के आवश्यक कदम उठाना चाहिए,क्योंकि सभी क्षेत्र में राशन की अत्यंत आवश्यकता है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News