राशन के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के कारण धूप में लंबी लाइन लगी
दमुआ (रफीक आलम) - कॉलरी कंजूमर सोसाइटी द्वारा पहले 2 दिन नंदन में राशन का ऑफलाइन वितरण किया गया, दमुआ में शनिवार से लगातार राशन वितरण का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किया जा रहा है, शासन के निर्देश पर 3 माह का मुफ्त राशन वितरण 20 अप्रैल से जारी हुआ है, किंतु सोसाइटी में वर्तमान में 2 माह का ही वितरण किया जा रहा है, गर्मी की धूप में लंबी लाइन में खड़े हुए लोगों से समझा जा सकता है कि उन्हे अपने बच्चों की भूख मिटाने के लिए राशन कितना जरूरी है।
सेल्समेन का ध्यान लोगों को धूप में खड़े होने पर दिलाया गया,तों से सेल्समैन ने लोगों के थैलों को गोले में रखकर उनको छाया में बैठाने की व्यवस्था की है।
वहीं थाने के पास की आदिम जाति सोसाइटी के स्टॉप का स्वास्थ्य खराब होने के कारण सोसाइटी नहीं खोल पा रही है, इसी तरह की जानकारी ग्राम भाकरा की है, यहां के ग्रामीणों को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है, वरिष्ठ अधिकारी को इस ओर राशन वितरण कराने के आवश्यक कदम उठाना चाहिए,क्योंकि सभी क्षेत्र में राशन की अत्यंत आवश्यकता है।