एसडीएम और एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ओर नगर परिषद कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकाला
धरमपुरी (गौतम केवट) - मध्यप्रदेश के धार जिले की तहसील धरमपुरी में एसडीएम और एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ओर नगर परिषद कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकाला । इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगो को घरों में रहने की सलाह दी नही मानने पर सख्त कार्यवाही की बात कही। कोरोना की रफ्तार से बचाने और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने को लेकर एसडीएम राहुल चौहान और एसडीओपी धीरज बब्बर के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च किया।इस दौरान एसडीओपी धीरज बब्बर ने बेवजह सड़को पर खड़े लोगो को फटकार लगाते हुए घर में रहने का निर्देश दिया । वही कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।इस दौरान एसडीओपी बब्बर साहब ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों सराहना करते हुए हौसला अफजाई कर कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने की बात कही पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए समय,- समय पर अपने हाथों को साबुन व सैनिटाइज साफ करने के लिए कहा तथा ड्यूटी के दौरान फेस मास्क पहनने के निर्देश दिए।इस मौके पर टीआई सुबोध क्षेत्रीय,सीएमओ रामप्रसाद भावरे भी शामिल रहे।