पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत एवं पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र की जनता से की अपील
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण संपूर्ण झाबुआ जिले में आज शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर झाबुआ जिला प्रशासन के निर्देशानुसार संपूर्ण झाबुआ जिले में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।
पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत द्वारा शासन के निर्देशों का पालन करने हेतु क्षेत्र की जनता से महत्वपूर्ण अपील की है कि क्षेत्र की जनता,कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से राष्ट्र, स्वयं तथा परिवार को सुरक्षित रखने हेतु शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के नियमों का पालन करें,अपने घरों में रहे मार्क्स एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें,तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज शाम 6:00 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन के अंतर्गत दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें, तथा सुरक्षित रहें।
पेटलावद पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी संजय रावत द्वारा क्षेत्र की समस्त जनता को अवगत कराया है कि आज शाम 6:00 बजे से क्षेत्र के समस्त व्यापारी गण अपना व्यवसाय लॉकडाउन के नियम अनुसार पूर्ण रूप से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक बंद रखें, सभी वर्ग के लोग आज शाम 6:00 बजे तक अपने घरों में चले जाएं,तथा शासन के निर्देशानुसार कार्य नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी।