नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेंगा | Nagriy shetro main shukrawar sham 6 baje se somwar pratah 6 baje tak lockdown

नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेंगा

प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेंगा

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय भोपाल से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु नवीन दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। इसके परिपालन में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेट शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने व्यापक लोकहित के दृष्टिकोण से जनसामान्य के स्वास्थ्य एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण बुरहानपुर जिले की राजस्व सीमा अंतर्गत निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश की घोषणा की है। 

संपूर्ण बुरहानपुर जिले में प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन लॉकडाउन पूर्ववत जारी रहेगा। 

दिनांक 31 जुलाई, 2021 तक बुरहानपुर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के कार्य दिवस सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किये गये है। 

शनिवार एवं रविवार को समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। 5 कार्य दिवसों में कार्यकालीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। 

बुरहानपुर जिले के नगर पालिका निगम बुरहानपुर, नगर परिषद् नेपानगर एवं नगर पंचायत शाहपुर की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में प्रत्येक शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेेगा। 

लॉकडाउन के दौरान संचालित गतिविधियां

समस्त अस्पताल एवं मेडिकल दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। 

अन्य राज्यों से माल सेवाओं का आवागमन चालू रहेगा। 

पशु चिकित्सालय एवं इससे संबंधित आवश्यक पशुचारा आपूर्ति संबंधी कार्य चालू रहेंगे। 

न्यूज पेपर वितरण प्रणाली यथावत चालू रहेंगी। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व सेनेटाईजर का उपयोग करना होगा।  

शहर में पेयजल उपलब्ध कराने वाले सभी प्रायवेट वॉटर प्लांट द्वारा पेयजल आपूर्ति चालू रहेंगी। 

शहर में दूध डेयरी व सब्जी विक्रय चालू रहेंगा। 

केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारी/कर्मचारियों का आवागमन चालू रहेंगा। 

शहर में मेडिकल इमरजेंसी स्थिति में मरीजों के साथ दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया चल सकेंगे।  

एम्बुलेंस एवं फायर बिग्रेड सेवाएँ चालू रहेंगी।  

टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मी को छूट रहेंगी।  

बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन से आने-जाने वाले नागरिकों को छूट हैं किन्तु कार्यालय के आदेशानुसार दिनांक 7 मार्च, 2021 के अनुसार महाराष्ट्र से आने वाले नागरिकों को आरटी-पीसीआर/आरएटी की नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।  

औद्योगिक मजदूरों, उद्योग हेतु कच्चा तैयार माल उद्योग के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवागमन की छूट रहेंगी। 

गैस एजेन्सी, पेट्रोल पंप, बैंक एवं एटीएम चालू रहेंगे। 

परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले परीक्षार्थियों तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुडे़ कर्मी, अधिकारीगण को छूट रहेंगी। 

शहर में सभी होटल, लॉज, धर्मशाला खुलें रहेंगे परन्तु सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना इसमें किसी भी प्रकार के कार्यक्रम, आयोजन नहीं होंगे। 

कोई भी व्यक्ति उक्त आदेशों का उल्लघंन करता है तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधान के तहत कानूनी कार्यवाही के साथ आईपीसी की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधान लागू होते है, जिसके तहत कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News