कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन - प्रशासन द्वारा "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" चलाया जा रहा | Corona sankraman ke badhte prabhav ko dekhte hue shashan prashasan dvara mera mask meri suraksha chalaya ja rha

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन - प्रशासन द्वारा "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" चलाया जा रहा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन - प्रशासन द्वारा "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" चलाया जा रहा

तिरला (बगदीराम चौहान) - कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए विकासखंड तिरला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर मास्क वितरण एवं सैनिटाइजर वितरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है

 दिनांक 6 एवम  8 अप्रैल 2021 को क्रमशः तिरला एवम ग्राम  सेमलीपुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल सीईओ सुश्री राधा डाबर, बीएमओ डॉ अशोक कुमार पटेल, टी आई श्री रंजीत कुमार बघेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सत्यनारायण मकवाना एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा *मेरा मास्क मेरी सुरक्षा* , *रोको टोको* अभियान के तहत आम लोगों को मास्क वितरण एवं सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया गया।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन - प्रशासन द्वारा "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" चलाया जा रहा

टीम के सदस्यों द्वारा आम लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक कर मास्क से कैसे सुरक्षा की जा सकती है बताया गया ।।

सेमलीपुरा में हॉट बाजार होने से आस पास के ग्रामीणों को मास्क एवम सेनिटाइजर वितरण कर हाथ धुलाई, सामाजिक दूरी , टीकारण का महत्व बतलाया गया ।।

ग्रामीणों को टीकाकरण कैसे करवाना है किस स्थान पर जाना है, टीके से संबंधी भाँतियों को दूर किया गया ।।

साथ ही अधिक से अधिक लोग टीका लगवाये इसलिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया ।।

वर्तमान में नए स्ट्रेन के कोरोना फैलने से विकासखंड में अधिक से अधिक सथानो पर टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है ।।

आज दिनांक तक कुल 3714 नागरिक को कोरोना का टीका लग चुका है , जिसमे से कुल 510 व्यक्तियों को सेकंड डोज़ लग चुका है ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post