पेटलावद पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन तथा नगरीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से की जा रही चालानी कार्यवाही
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना संक्रमण महामारी के कारण जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया, कर्फ्यू समय में प्रतिदिन पेटलावद पुलिस प्रशासन,राजस्व प्रशासन, नगरीय प्रशासन, अनावश्यक घूमने वालों पर निरंतर चालानी कार्रवाई कर रहा है प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित आदेश जारी किए हैं जिसके अंतर्गत दुकानदारों,आम जनता, तथा विवाह, राजनीतिक तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रम पर प्रतिबंधित आदेश जारी किए हैं उन आदेश की उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
प्रशासन द्वारा की जा रही चालानी कार्यवाही के अंतर्गत मुख्य रूप से राजस्व प्रशासन के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी शिशिर गेमावत के निर्देशानुसार तहसीलदार जितेंद्र अलावा के मार्गदर्शन में पेटलावद आर आई रविंद्र नरगेश,पटवारी दुले सिंह सिंगार, मनोहर दांगी,नरेंद्र सोलंकी, संजय चौहान तथा अन्य प्रशासनिक अमला पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी संजय रावत के मार्गदर्शन में एसआई राम सिंह चौहान,नानूराम हरवाल ,जीवन सारोट, कैलाश, महेश परमार,संजय डावर,महेश परमार, भूपेंद्र सिंह,शंकर चरपोटा, सीताराम चौहान तथा पूरा पुलिस बल क्षेत्र की पेट्रोलिंग तथा संयुक्त रूप से चालानी कार्यवाही कर रहा है तथा नगरीय प्रशासन के अंतर्गत पेटलावद सीएमओ शर्मा के मार्गदर्शन में व्यास,श्याम सोलंकी, दीपक सतोगया द्वारा राजस्व प्रशासन,पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से चालानी कार्यवाही की जा रही है, राजस्व विभाग के आर आई रविंद्र नरगेश द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर समझाइश देते हुए चालानी कार्यवाही की जा रही है, जिला प्रशासन के आदेश अनुसार कृषि संबंधी तथा चिकित्सा संबंधी कार्यों हेतु जाने वालों पर केवल समझाइश दी जा रही है कि वह अपना कार्य जल्द पूर्ण कर अपने घरों में चले जाएं, जिससे स्वयं तथा परिवार को कोरोना महामारी संक्रमण से सुरक्षित रख सकें।