शनिवार को 98 स्थानों पर कोविड-19 के टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे | Shanivar ko 98 sthano pr covid 19 krle tikakaran satr ayojit kiye jaenge

शनिवार को 98 स्थानों पर कोविड-19 के टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में शनिवार को आयोजित किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए 98 स्वास्थ्य केंद्रों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे । सत्रों के दौरान 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कोविड-19 का टीका लगवा सकेंगे । रतलाम शहर के बाल चिकित्सालय रतलाम रेलवे हॉस्पिटल रतलाम पुराना कलेक्टरेट कम्युनिटी हॉल अलकापुरी कम्युनिटी हॉल जवाहर नगर जिला आयुष अस्पताल जैन कश्यप  सभागृह सागोद रोड आदि स्थानों पर निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा । जबकि निजी अस्पतालों आरोग्यं हॉस्पिटल गीता देवी हॉस्पिटल श्रद्धा हॉस्पिटल आशीर्वाद नर्सिंग होम जैन दिवाकर हॉस्पिटल और साई श्री अस्पताल में स शुल्क टीकाकरण किया जाएगा ।


सैलाना विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पीएचसी सरवन शिवगढ़ सकरावदा   पर टीके लगाए जाएंगे । सैलाना के ग्रामीण क्षेत्रों करिया  भामट पाटड़ी सांसर कोटड़ा कंगसी अड़वानीया बायडी बसिन्द्रा खेड़ीकला नारायणगढ़ भल्ला का माल बेडदा वल्लीखेड़ा गुड़भेली बोरदा सालरपाडा कुंडा अमरगढ़ चावड़ा खेड़ी मकोडिया रुंडी में टीके लगेंगे ।


रतलाम ग्रामीण के सीएससी नामली पीएचसी बिलपांक पीएचसी बांगरोद पीएचसी धामनोद पीएचसी बिरमावल जड़वासा कला धौंसवास पलदूना बड़ोदा सेमलिया दिवेल मांगरोल शिवपुर भदवासा उमरथाना सरवड़ मथुरी चिकलिया के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके लगेंगे।।


पिपलोदा के  क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा स्वास्थ्य केंद्र बोरखेड़ा ऊपर वाडा  चैरासीबड़ायला कालूखेड़ा पंचेवा धामेड़ी रणायरा ,रियावन मामटखेड़ा आदि स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे ।


जावरा विकासखंड के सिविल हॉस्पिटल जावरा पीएचसी ढोढर पीएचसी रिंगनोद स्वास्थ्य केंद्र बिनोली सादाखेड़ी गोठड़ा असवती मांडवी रोला पिपलियासिर में टीकाकरण किया जाएगा ।  बाजना विकासखंड में सीएससी बाजना पीएचसी रावटी कुंदनपुर देवल हर्थल आदि स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा।


आलोट क्षेत्र में सिविल अस्पताल आलोट सीएचसी ताल सीएचसी खारवा कला स्वास्थ्य केंद्र मीनावादा रिछा  किशनगढ़ माधवपुर आक्या कला पिपलिया सिसोदिया जमुनिया शंकर नारायणगढ़ गुल बालोद भीम गुराडिया गुरु खेड़ी आदि स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News