नाले के पास मिली नवजात बालिका, लोंगो ने पुलिस की मदद से बच्ची को कराया जिला अस्पताल में भर्ती
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - एक ओर सरकार बेटी बचाओ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं, वही आज भी समाज में लड़कियों के पैदा होने की मानसिकता बरकरार है।इसका ताजा उदाहरण बुरहानपुर शहर के प्रगति नगर में उस समय देखने को मिला जब एक कलयुगी माता पिता ने अपनी 1 दिन की नौनिहाल बालिका को नाले के पास थैली में डाल कर फेंक दिया। राहगीरों को जब बच्ची की किलकारी की आवाज आई तो उन्होंने देखा थैली में एक स्वस्थ बच्ची अठखेलियां ले रही है तो तुरंत रहवासियों ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी ने तत्परता से इस नवजात बच्ची को जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में उपचार के लिए भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार नवजात बच्ची स्वस्थ हैं।कोतवाली थाना पुलिस ने बच्ची के अज्ञात माता पिता के खिलाफ कॅश दर्ज कर उनकी तलाश करना शुरू कर दिया है।
Tags
burhanpur