बिना वजह घर से बाहर घूमने वालो के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, 51 लोंगो को भेजा गया जेल
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - ज़िले में आज 51 लोगो से भी ज्यादा के खिलाफ 188 भादवि व आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन मे लाकडाउन कोरोना कर्फ्यु के पालन कराने के सख्त निर्देश दिये है जिसमे एएसपी अभिषेक दिवान, सीएसपी बी.पी. वर्मा, एसडीओपी यशपाल सिह ठाकुर के निर्देशन मे समस्त थाना प्रभारीयो को लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये है। जिसमे तत्परता दिखाते हुये समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रो मे पीएस सिस्टम के माध्यम से लोगो को अपने घरो मे रहने के लिए प्रेरित कर रहे है। उसके बावजूद भी जो लोग बिना वजह घर से बाहर निकल रहे है, उन पर पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रही है आज दिनांक 23/04/2021 को ग्रामीण क्षेत्रो मे ज्यादा सख्ती की गई बुरहानपुर क्षेत्र अड़गाव, बादखेडा, बदनापुर, बहादरपुर, बख्खारी, बंभाडा, चापोरा, दापोरा, दर्यापुर, इच्छापुर, खामनी, मोहम्मदपुरा,लोनी, मोरखेड़ा, नाचनखेड़ा चौंडी, सिरसौदा, बोदरली ये क्षेत्रो मे जहा ज्यादा कोरोना के मामले लगातार मिल रहे है वहा आज ज्यादा सख्ती कर बिना वजह घर से बाहर निकलने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई बिना वजह घर से बाहर घूमने वालो के खिलाफ 19 प्रकरण दर्ज कर कुल 45 आरोपी एवं ग्रमीण क्षेत्र मे कुल 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपियो के विरुद्ध 188 भादवि आपदा प्रबंधन एवं अन्य धाराओ मे अपराध पंजीबध्द कर न्याया. बुरहानपुर पेश कर बाद आरोपियो को जेल भेजने की कार्यवाही की गई ऐसे कुल 51 से भी ज्यादा लोगो को जेल भेजा गया है और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन मे बिना वजह घर से बाहर घुमने वालो के खिलाफ आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।