मातृ सेवासदन हॉस्पिटल में निःशुल्क टीकाकरण केन्द्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन अपनी कार्ययोजना के साथ युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। कोरोना नियंत्रण करने की श्रृंखला में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में आज शहरी क्षेत्रों के विभिन्न केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य संचालित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले का नागरिक टीकाकरण हेतु स्वयं आगे आकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
मातृ सेवासदन हॉस्पिटल में टीकाकरण अभियान अंतर्गत नागरिकजनों का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने प्राथमिकता के साथ टीकाकरण केन्द्र मातृ सेवासदन हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हो रही गतिविधियों का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।