मराल को औद्योगिक सुरक्षा क्षेत्र में गोल्ड टॉफी पुरस्कार | Maral ko audhyogik suraksha shetr main gold trophy puraskar

मराल को औद्योगिक सुरक्षा क्षेत्र में गोल्ड टॉफी पुरस्कार 

मराल को औद्योगिक सुरक्षा क्षेत्र में गोल्ड टॉफी पुरस्कार

धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीप निमरानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मराल ओवरसीज लिमिटेड को अपैक्स इंडिया फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा 2020 के लिए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में गोल्ड पुरस्कार से नवाजा गया नई दिल्ली में दिनांक 6 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त मैनेजर जनरल पीके सहगल द्वारा कंपनी के कारपोरेट ऑफिसर पवन गुप्ता को गोल्ड ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिए गए प्रबंधक के एसएम गोयल व राज कुमार गीते ने बताया कि कारखाने को औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य हेतु प्रतिवर्ष पुरस्कार प्राप्त होते हैं प्रबंधक कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध होकर नवीन कार्यों हेतु भी कंपनी सदैव प्रयासरत रहेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post