जिला पंचायत सीईओ ने खैरलांजी में की ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा माहेश्वरी ने आज 07 अप्रैल को जनपद पंचायत खैरलांजी में ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री व जनपद स्टाफ की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वर्ष ग्रामीण विकास योजनाओं के वर्ष 2021-22 के लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्माण कार्यों की तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति कराकर कार्य सतत प्रारंभ रखने, अधिक से अधिक श्रमिकों को निर्माण कार्य में संलग्न रखने, 100 प्रतिशत जीआईएस प्लान ऑनलाइन करने, पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने, मजदूरों को समय सीमा में मजदूरी भुगतान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास पूर्ण करने एवं गौशाला निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए !!
Tags
Balaghat