मंत्री कावरे ने भण्डारखोह के वेस्ट वाटर को उपयोगी बनाने अधिकारियों को किया तलव | Mantri kavre ne bhandarkhoh ke waste water ko upyogi banane adhikariyo ko kiya

मंत्री कावरे ने भण्डारखोह के वेस्ट वाटर को उपयोगी बनाने अधिकारियों को किया तलव

मंत्री कावरे ने भण्डारखोह के वेस्ट वाटर को उपयोगी बनाने अधिकारियों को किया तलव

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - म.प्र. शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन माननीय श्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे को खुटियां रंग भण्डारखोह क्षेत्र के कृषकों की मांग पर भण्डारखोह बांध के सीपेज वेस्ट वाटर को उपयोगी बनाने की मांग पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को तलव कर किसानों के साथ चर्चा करवाई। किसान प्रतिनिधि कृष्णकुमार बिसेन, होमेश्वर बिसेन, मोरेश्वर बिसेन ने माननीय मंत्री श्री कावरे की उपस्थिति में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री युवराज वारके, कार्यपालन यंत्री योगेन्द्र ठाकुर, सर्वे संभाग कार्यपालन यंत्री कुरैशी, अनुविभाग अधिकारी श्री परते एवं मानचित्रकार अनिल मानेश्वर ने किसानों की मांग सूनकर मंत्री महोदय को अवगत कराया की भण्डारखोह बांध सर्वे संभाग अंतर्गत है। वेस्टेज वाटर सावर नाला तालाब मे लाने के लिए तकनीकी मापदण्ड देखने होगे किसानों के साथ मौके पर जाकर ही स्थिति पता चल सकती है। मंत्री श्री कावरे ने अधिकारियों को निर्देश दिए की किसानों के साथ मौके पर जाकर चर्चा करे आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग या पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सहयोग लिया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post