एल.एल.बी. छात्रों की मांगों पर गंभीरता से होगा विचारः- मंत्री श्री रामकिषोर ’नानो’ कावरे | LLB chhatro ki mango pr gambhirta se hoga vichar

एल.एल.बी. छात्रों की मांगों पर गंभीरता से होगा विचारः- मंत्री श्री रामकिषोर ’नानो’ कावरे

एल.एल.बी. छात्रों की मांगों पर गंभीरता से होगा विचारः- मंत्री श्री रामकिषोर ’नानो’ कावरे

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज 03 अप्रैल 2021 को शासकीय शंकरशाव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी के विधि संकाय में अध्ययनरत एल.एल.बी. छात्रों ने राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन माननीय श्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे को ज्ञापन सौप कर विधि संकाय को शासकीय स्तर पर संचालित किया जाये ताकी आर्थिक बोझ छात्र-छात्राओं पर न पडे़। माननीय मंत्री श्री कावरे ने विधि विद्यार्थियें को आश्वासन दिया की उनकी मांगो पर गंभीरता से विचार होगा। इस हेतु माननीच उच्च शिक्षा मंत्री महोदय से चर्चा करेगे। विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखा जायेगा। ज्ञापन सौपने अजय बांगरे, तहसीन खान, प्रितेश मोरे, रितेश मोरे, संजय झरने, अंकिता शेण्डे,  प्रिति भगत, कपिल, भारती बेले।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News