अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, धरमपुरी ब्लॉक में 31 पॉजिटिव
धामनोद (मुकेश सोडानी) - स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को धर्मपुरी ब्लाक के अंतर्गत 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जानकारी देते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर योगेंद्र पाल सिंह डावर ने बताया कि धामनोद धर्मपुरी आसपास के क्षेत्रों में करीब 31 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं।
बताया जा रहा है कि शासकीय अस्पताल में संक्रमित लोगों की जांच की भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में लगातार संक्रमण का आंकड़ा बढ़ना तय है।
महानगरों के बाद अब छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण के मरीजों में इजाफा हो रहा है किंतु इस सब के बावजूद लोग अभी भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं संक्रमण के प्रति लोगों की लापरवाही आने वाले दिनों में विपरीत परिस्थिति निर्मित कर सकती है । ज्ञात हो कि 31 लोगो के आंकड़े से क्षेत्र में दहशत का माहौल भी है। पिछले वर्ष लॉक डाउन के बाद का यह सब के सर्वाधिक आंकड़ा माना जा रहा है। एक साथ इतने लोगों का पॉजिटिव आना क्षेत्र के लिए एक दुख भरी खबर है।
शासन प्रशासन भले ही मापदंड तय कर दे किंतु जब तक लोग संक्रमण के प्रति जागरूकता नहीं दिखाएंगे आंकड़ा लगातार इसी प्रकार बढ़ता रहेगा।
आम व्यक्ति से लेकर नगर का व्यापारी संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहा है।