जिला प्रशासन बना मुख दर्शक, व्यापारियों के घण्टो में हो रहे बारे नियारे | Jila prashasan bana mukh darshak vyapariyo ke ghanto main ho rhe bare nyare

जिला प्रशासन बना मुख दर्शक, व्यापारियों के घण्टो में हो रहे बारे नियारे

जिला प्रसासन बना मुख दर्शक ब्योपारियो के घण्टो में हो रहे बारे नियारे उत्तर प्रदेश के भाव को देख कर खाद्य सामग्री का भंडार हो रहा सप्लाई किशान के साथ एक बार फिर हो रही धोका धड़ी

जिला प्रशासन बना मुख दर्शक, व्यापारियों के घण्टो में हो रहे बारे नियारे

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार जिला प्रसासन की नाक के नीचे बाहर के ब्योपारी जिले में दस्तक दे रहे है और कोरोना संक्रमण की आड़ में लाखों करोड़ों की सरसो की खरीद फरोख्त किशानो की गाव गाव गाड़ी लगा कर कर रहे है ।जो किसान लॉक डाउन के डर से शहर में नही आ पा रहा बह मजबूरी में बाहर के ब्योपारियो को अपने गाँव मे ही ऑन पौन दामो में सरसों बेच रहा है ।असल मे सरकारी खरीद की कीमत 4650,रुपये है जिसमे बारदाना तौल एक दम सही पाई जाती है,और यही बिना पंजीयन बाले ब्योपारी कम तोल भी कर रहे है और किसान को सरकारी खरीद से ऊपर खरीदने की बात बोलकर गुमराह भी कर रहे है ऐसे में सरकारी मंडी में बैठने बाले अधिकारी कर्मचारी सरसो की तोल नही कर पा रहे है पंजीयन बाले किशान स्वयं माल नही निकालने में सक्षम है ।बल्कि पंजीयन बाले किसान स्वयं गाव के छोटे किसानों का माल खरीद कर बाहर के ब्योपारियो को सौप रहे है ।उत्तर प्रदेश में माल का हो रहा भंडारण सरसो के तेल की कीमत के दाम हुए 165 से लेकर 180 रुपये तक ओर अब भिण्ड के ब्योपारी भी कम नही है बाजारों में माल अधिक सरसो पैदावार भी अच्छी हुई है ।लेकिन मिलावट खोरो ओर भृष्ट अधिकारी कारियो की बजह से बाजार में सरसों के तेल की कीमत स्तर नजर नही आ रही है  असल बाजार भाव 143 रुपये किलो है ।लेकिन यहां जितना बड़ा ब्योपारी होगा उतने ही मंहगे दामो में सरसों का तेल बेचने में लगा है लहार चुंगी सरसो तेल 150 रुपये प्रति किलो , किला रॉड 145 रुपये किलो सदर बाजार 153  रुपये किलो महावीर गंज 160 रुपये अटेर रॉड बस स्टैंड इटावा रॉड आदि किराना स्टोर पर सरसों के तेल की कीमत 160 रुपये 165 रुपये तक बेच रहे है दुकान दार ऐसे में नाप तोल विभाग सरकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को बाजारों में काला बाजारी करने 

बाले दुकान दारों पर कार्यबाही कर सख्त से सख्त कार्यबाही करनी चाहिए जिससे मिलावट खोरी साथ ही खरीद फरोख्त ओर भाव मे मनमाने भावों से लूट रहा आम आदमी बचाया जा सके अब आम नागरिक को दुकान पर खरीद करते समय सामान की पर्ची बनवाना चाहिए जिससे बाजारों में गलत भाव का उचित अंदाजा लगाया जा सके और ठगी से भी बचा जा सके

Post a Comment

Previous Post Next Post