भारतीय ज्ञानपीठ स्ट्रीट पार्किंग मैं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पूरा विश्व इस कोरोना महा मारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी आने से कई लोग मौत के घाट उतार चुके हैं आज नीलगंगा थाना प्रभारी श्री रविंद्र यादव जीने अच्छी पहल के साथ ऑक्सीजन ना होने के चलते वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया करुणा गाइडलाइन का पालन करते हुए भारतीय ज्ञानपीठ चौराहा पर नीलगंगा थाना आरक्षक भोजराज परमार आशीष शर्मा हंड्रेड डायल आरक्षक विनीत गौतम उर्फ सुरेंद्र कपूर नीलगंगा थाना प्रभारी रविंद्र यादव श्री हरी सेवा समिति के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य किया गया संतोष गुरुभारतीय ज्ञानपीठ स्थित रेलवे स्टेशन पार्किंग गेम ठेकेदार राजीव पालऔर अन्य लोगों के सहयोग से यह वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
Tags
ujjen