खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया | Kharidi kendro ka ochak nirikshan kiya

खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया 

खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर  श्री आशीष  सिंह के निर्देषानुसार जिला स्तरीय दलो द्वारा प्रतिदिन गेहूॅ खरीदी केन्द्रों का सघंन निरीक्षण किया जा रहा है ताथा आज दिनांक 19.04.2021 को अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी श्री अविप्रसाद एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू, एवं दल द्वारा प्रदाय केन्द्र नाॅन एवं खरीदी केन्द्रों चिमतामंन जवासिया, नलवा का औचक निरीक्षण किया गया । प्रदाय केन्द्र एवं वेयरहाउस शाखा चिमनगंज मण्डी उज्जैन का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जिले में आज दिनांक तक कि गई खरीदी मात्रा 343979 मे.टन में से परिवहन मात्रा 251713 मेटन में से 191841 मे.टन के स्वीकृति पत्रक नाॅन द्वारा बनाये गये है एवं 59872 मे.टन के स्वीकृति पत्रक नही बनाये जाने पर किसानों का भुगतान लम्बित रहा है, जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा जिला प्रबंधक वेयराहउस एवं नाॅन पर अप्रसन्नता जाहिर कर तीन दिवस में लम्बित 2200 ट्रक के एसीनोट तत्काल जारी करने, जिन सर्वेयर ने गोदाम में जमा होने के बाद भी एफएक्यू स्वीकृति नही दी है उनकी सूची बनाकर तत्काल उचित कार्यवाही हेतु निर्देष दिये एवं निरीक्षण में पाई गई स्थिति अनुसार एसीनोट में विलम्ब एवं केन्द्रवार, शाखावार लम्बित एसीनोट की समीक्षा करने एवं लम्बित एसीनोट तत्काल जारी करने लिखित में संबंधितो को निर्देष जारी कियग गये । दल द्वारा खरीदी केन्द्र चितामन जवासिया का निरीक्षण एवं जमा स्कंध का निरीक्षण कर जमा स्कंध के सेम्पल लिये एवं समिति द्वारा खरीदी ट्राली बिना अनलोड किये एवं आवश्यकता साफ-सफाई, पंखे, छन्ने की उचित व्यवस्था नही करने पर समिति प्रबंधक चिंतामन जवासिया अबरार खान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। दल द्वारा खरीदी केन्द्र नलवा के निरीक्षण में केन्द्र पर एसएमएस संख्या कम भेजे जाने पर एसएमएस संख्या तत्काल बढाने निर्देष दिये गये । 

खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

आज दिनांक तक जिले में 51419 किसानों से 343979 मे.टन खरीदी की जा चूंकी है एवं 17200 किसानों को आज तक 243 करोड 15 लाख का भुगतान भी किया जा चुका है एवं आज तक कुल 90240 किसानों को एसएमएस भेजे जा चुके है । गेहूॅ खरीदी 15 मई तक की जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post