जिला अस्पताल में पेट्रोल-डीज़ल के फर्जी बिल लगाकर किया जा रहा है घोटाला: शांतनु पाटीदार | Jila aspatal main petrol diesel ke farzi bill lagakar kiya ja rha hai ghotala

जिला अस्पताल में पेट्रोल-डीज़ल के फर्जी बिल लगाकर किया जा रहा है घोटाला: शांतनु पाटीदार

जिला अस्पताल में पेट्रोल-डीज़ल के फर्जी बिल लगाकर किया जा रहा है घोटाला: शांतनु पाटीदार

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - लोंगो को स्वास्थ संबंधित लाभ देना जिन अधिकारियों व कर्मचारियों का काम है, उन्होंने ने ही मिलकर किया घोटाला। तत्कालीन सिविल सर्जन पर फर्जी बिल लगाकर राशि निकालने का आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है। इस पूरे मामले को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष शांतनु पाटीदार ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि हमने कुल 25 पेट्रोल डीज़ल के बिलो कि जांच की, जिसमे भारी घोटाला सामने आया है। उन सभी बिलो पर शासकीय नेहरू चिकित्सालय का नाम नही है। फिर भी यह सभी बिल चिकित्सालय से ही पास किये गए हैं। जांच के दौरान पाया गया कि 2 बिल ऐसे है, जिसमें निजी ट्रैक्टर में पेट्रोल भरा गया है। जबकि ट्रैक्टर डीज़ल से चलता है। ओर चिकित्सालय को सरकारी वाहनों में ही इंधन भरने के नियम है। फिर भी नियमो को नही मानकर पिछले कई वर्षो से उल्लघंन किया जाता रहा है, इसमें 2 पहिया वाहन स्कूटर, लूना वाहनों के भी बिल मिले हैं, जिसमें वाहन की टैंक श्यमता से अधिक पेट्रोल भरा गया है। एक बार 15 लीटर तो दूसरी बार 20, वही अन्य कहि बार 20, 27, 53 लीटर तक इंधन भरा गया है। आम आदमी पार्टी ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है। वही सूत्रों द्वारा बताया गया है कि अगर जांच शुरू हो गई तो करोड़ो रूपये का घोटाला सामने आसकता है और कही विभागिय चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।

जिला अस्पताल में पेट्रोल-डीज़ल के फर्जी बिल लगाकर किया जा रहा है घोटाला: शांतनु पाटीदार


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News