गुरूवार को 94 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा | Guruwar ko 94 swasthya kendro pr covid ka tikakaran kiya jaega

गुरूवार को 94 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा

गुरूवार को 94 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं। इसके लिए गुरूवार दिनांक 22 अप्रैल को जिले की 94 स्वास्थ्य संस्थाऐं चिन्हित की गई है जहां हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।

रतलाम शहर में सरकारी केन्द्रों बाल चिकित्सालय रतलाम, रेल्वे हास्पिटल घटला कॉलोनी, पुराना कलेक्टोरेट गुलाब चक्कर के पास, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल त्रिपोलिया गेट, कम्युनिटी हॉल अल्कापुरी, जैन काश्यप सभागृह सागोद रोड, जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल, प्रायवेट अस्पताल श्रद्वा हास्पिटल काटजू नगर, आरोग्यम अस्पताल कॉलेज रोड, गीतादेवी अस्पताल अस्सी फीट रोड, साईं श्री अस्पताल अस्सी फीट रोड, जैन दिवाकर अस्पताल सागोद रोड पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा । सरकारी अस्पतालों में निशुल्क और प्रायवेट अस्पतालों में सशुल्क टीके लगाए जाएंगे।

जावरा ब्लॉक के रोजाना, पिरहिंगोरिया, हाटपिपलिया, केरवासा, सादाखेडी, लुहारी, बिनोली, रोला, पिपलियासिर,  गोठडा,  असावती, मोरिया, मुंडलाराम, पिपलियाजोधा, कलालिया, झलावा, गुजरबर्डिया, उपलाई, बडावदी, हिंगोरिया  ढांढु, बडावदा, रिंगनोद ,ढोढर और सिविल अस्पताल जावरा में टीकाकरण किया जाएगा।

सैलाना विकासखंड के बेडदा, सकरावदा, शिवगढ, सरवन और सीएचसी सैलाना में टीकाकरण किया जाएगा।

पिपलोदा ब्लॉक के शेरपुर, जडवासा रियावन, रणायरा, मामटखेडा, माउखेडी, चिकलाना, धामेडी, पंचेवा, मावता, कालुखेडा और सीएचसी पिपलोदा में टीके लगाए जाऐंगे।

Post a Comment

0 Comments