ग्राम पंचायत रियावन की लापरवाही से ग्रामीण पेयजल के लिए एक माह से हो रहें परेशान | Gram panchayat riyavan ki laparwahi se gramin payjal ke liye ek mah se ho rhe pareshan

ग्राम पंचायत रियावन की लापरवाही से ग्रामीण पेयजल के लिए एक माह से हो रहें परेशान

ग्राम पंचायत रियावन की लापरवाही से ग्रामीण पेयजल के लिए एक माह से हो रहें परेशान

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - पिपलोदा तहसील के ग्राम रियावन मैं पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष श्रीपाल जैन व ग्रामीण भंवरलाल परमार बापु लाल बामता दिनेश चोरडिया व ग्रामीणो ने बताया की पंचायत की उदासीनता के चलते एक माह से पेयजल व्यवस्था पुरि तरह से चरमराई हुईं हैंहैं ग्रामीणो का आरोप है की पंचायत क्षैत्र मे जल स्त्रोतों में पर्याप्त पानी है पर पंचायत की लापरवाही से गांव मे पानी वितरण नहीं होने से ग्रामीण एक से दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है पंचायत हर तीसरे दिन विधुत मोटर जलने का बहाना करतीं हैं पंचायत सचिव घनश्याम सुर्नयवंशी ने बताया की होल की मोटर खराब होने पर नयी मोटर डाली पर वह भी नहीं चली लाकडाउन के चलते दुकानों के बंद होने के कारण बदलवा ना संभव नहीं हो पा रहा अभी पुरानी मोटर ठीक करवा कर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की वयवस्था कर रहे हैं वही नलकर्मी लक्ष्मण सिंह राठौर ने बताया की जल स्त्रोतों मे पानी भी कम है ओर मोटर जलने के कारण वयवस्था थोड़ी गडबडा गयी थी विधुत मोटर ठीक होने पर वयवस्था सुधार दी जाएगीे वही सचिव घनश्याम सुर्यवंशी ने बताया की नये टयूबवेल खनन के लिए जिला पंचायत व जनपद पंचायत को प्रस्ताव भेजा है नया टयूबवेल स्वीकृत होने पर पेयजल समस्या का स्थाई हल हो जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News