ग्राम पंचायत रियावन की लापरवाही से ग्रामीण पेयजल के लिए एक माह से हो रहें परेशान
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - पिपलोदा तहसील के ग्राम रियावन मैं पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष श्रीपाल जैन व ग्रामीण भंवरलाल परमार बापु लाल बामता दिनेश चोरडिया व ग्रामीणो ने बताया की पंचायत की उदासीनता के चलते एक माह से पेयजल व्यवस्था पुरि तरह से चरमराई हुईं हैंहैं ग्रामीणो का आरोप है की पंचायत क्षैत्र मे जल स्त्रोतों में पर्याप्त पानी है पर पंचायत की लापरवाही से गांव मे पानी वितरण नहीं होने से ग्रामीण एक से दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है पंचायत हर तीसरे दिन विधुत मोटर जलने का बहाना करतीं हैं पंचायत सचिव घनश्याम सुर्नयवंशी ने बताया की होल की मोटर खराब होने पर नयी मोटर डाली पर वह भी नहीं चली लाकडाउन के चलते दुकानों के बंद होने के कारण बदलवा ना संभव नहीं हो पा रहा अभी पुरानी मोटर ठीक करवा कर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की वयवस्था कर रहे हैं वही नलकर्मी लक्ष्मण सिंह राठौर ने बताया की जल स्त्रोतों मे पानी भी कम है ओर मोटर जलने के कारण वयवस्था थोड़ी गडबडा गयी थी विधुत मोटर ठीक होने पर वयवस्था सुधार दी जाएगीे वही सचिव घनश्याम सुर्यवंशी ने बताया की नये टयूबवेल खनन के लिए जिला पंचायत व जनपद पंचायत को प्रस्ताव भेजा है नया टयूबवेल स्वीकृत होने पर पेयजल समस्या का स्थाई हल हो जायेगा।