धनौरा मै रहा शुक्रवार का फुल लाॅकडाउन | Dhanora main rha shukrawar ka full lockdown

धनौरा मै रहा शुक्रवार का फुल लाॅकडाउन

धनौरा मै रहा शुक्रवार का फुल लाॅकडाउन

धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - लगातार बढ़ रहे संक्रमण की स्थिति को देखते हुए धनोरा  के व्यापारियों ने लिया बड़ा फैसला ।शासन-प्रशासन कर लिया सहयोग और रखा 3 दिन का लॉक डाउन।धनोरा चौकी प्रभारी द्वारकापाल से सहमति ली और धनोरा के व्यापारियों  ने स्वयं की इच्छा से 3 दिन का रखा लॉकडाउन ।धनोरा जागीर के सभी व्यापारी बंधुओं को बहुत-बहुत आभार जो आप सभी ने संक्रमण की ही स्थिति को देखते हुए कदम उठाया।

3 दिन का लॉक डाउन आज रात्रि 10:00 बजे से शुक्रवार शनिवार रविवार धनोरा जागीर के व्यापारियों की बडा फैसला धनौरा के व्यापारियों का शुक्रवार को पुलिस चौकी प्रभारी द्वारका पाल ,आरक्षक सुनील करोले,आरक्षक अनिल बडोले सैनिक मोतीलाल सनोडे के सहयोग से फुल लाॅकडाउन रहा पूरी दुकाने मेडिकल को छोड़कर रही दुकाने रही बंद आवागमन भी पूर्ण रूप से रहा बंद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post