जरूरत मंद रक्त दान मदद के लिऐ दौड़ पड़े: भानू यादव
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार भिंड शहर के अंतर्गत भी एक दूसरे की सेवा करने में समाज सेवी कभी पीछे नहीं हटते।जानकारी समक्ष हॉस्पिटल से A पॉजिटिव ब्लड की जरूरत मंद सूचना प्राप्त की गई। उसी सूचना के मुताबिक मीडिया माध्यम अनुसार एक मैसेज के माध्यम से प्रकाशित किया गया। उसी मेसेज के माध्यम से भानू यादव जी का रात 11 बजे करीबन कॉल आया । ओर उसी क्षण रात को जिला चिकित्सालय में आकर ब्लड दान किया। भानू यादव जी का कहना है।ज़िला हॉस्पिटल में तत्पर सेवा संजीवनी रक्तदान संगठन से होती रहती है। लेकिन कई कई बार ग्रुप मैच न होने की वजह से एक दूसरे मदद के भागीदारी बन सकते हैं।हमे एक दूसरे के सहयोगी अवश्य बनना चाहिए । और तत्पर सेवाओं में अपना हाथ बटाना चाहिए।
Tags
Bhind