भिंड सिटी महिला जागृति अभियान की महिलाओं ने मनाई रंग पंचमी महोत्सव ढोलक पर गाए फाग और रसिया भजन | Bhind city mahila jagrati abhiyan ki mahilao ne manai rang panchmi mahotsav dholak pr gaye faag

भिंड सिटी महिला जागृति अभियान की महिलाओं ने मनाई रंग पंचमी महोत्सव ढोलक पर गाए फाग और रसिया भजन

भिंड सिटी महिला जागृति अभियान की महिलाओं ने मनाई रंग पंचमी महोत्सव ढोलक पर गाए फाग और रसिया भजन

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार शहर के चंबल कॉलोनी स्थित प्रोफेसर उमा शर्मा  के द्वारा मां काली देवी के मंदिर पर रखा गया होली का रंग पंचमी कार्यक्रम इस अवसर पर फूल गुलाल के साथ बड़ी धूमधाम से मनाई गई रंग पंचमी होली मिलन समारोह।इस कार्यक्रम में ढोलक के साथ कई होली के फाग,भजन रसिया,गीत की प्रस्तुतियां मधुर आवाज में की गई। प्रोफेसर उमा शर्मा,श्री मती उमा शर्मा, श्री मती मंजू चौधरी,राजकुमारी जैन,निशा कन्हुआ,मधु दीक्षित,गीता राजावत, शुशीला नरवरिया, स्मृता यादव,शशी शर्मा, उषा नगरिया,बेबी जैन आदि महिला मंडल  एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने ढोलक की थाप पर रंग पंचमी महोत्सव नाचकर,एक दूसरे को रंग, गुलाल,अवीर,फूलो की वर्षा कर सुंदर भजनों की प्रस्तुति गाकर हर्ष उल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम का मुख्य स्वरूप प्रोफेसर उमा शर्मा के द्वारा दिया गया । साथ ही ईश्वर से कामना की गई । इन रंगों की तरह हम सभी बहनों के दिल भी रंग बिरंगे हमेशा की तरह बने रहे । होली एक रंगो का त्यौहार है। हमे सदा रंगो से यह सीख लेनी चाहिए । जेसे रंग जब अलग अलग होते है। तब उनकी सुंदरता कुछ और होती है। जब रंग एक दूसरे में मिल जाते है।तब इंद्रधनुष के माफिक उनकी सुंदरता भव्य आकर्षित करती है । ऐसे ही हमे सदा मिलजुलकर रहने में एक दिव्य शक्ति का एहसास होता है।

Post a Comment

0 Comments