कोविड केयर सेन्टर हेतु चिकित्सक एवं अन्य स्टाॅफ हेतु आवेदन आमंत्रित
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोविड -19 के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नवीन कोविड केयर सेन्टर, आइसोलेषन बेड, आॅक्सीजन बेड,, आईसीयू, कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक के प्रभावी संचालन हेतु अतिरिक्त अस्थायी मानव संसाधन अंतर्गत एमडी मेडीसीन, एमडी एनेस्थिसिया, पलमोनोलाॅजिस्ट, एमबीबीएस चिकित्सक, आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक), स्टाॅफ नर्स, (पुरूष एवं महिला), लैब टैक्नीषियन पद हेतु प्रतिदिन 21 अप्रैल 2021 से वाॅक इन इन्टरव्यू के माध्यम से कार्यादेष दिया जाना है। उक्त पदों के लिए इच्छुक आवेदक पदों की पूर्ति होने तक प्रतिदिन कार्यालयीन समय में अपने आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलीराजपुर में प्रस्तुत कर सकते है। पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता,मासिक मानदेय, आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।