कोरोना महामारी से रोकथाम हेतु रोको टोको अभियान चलाया गया
मनवार (पवन प्रजापत) - विधानसभा के उमरबन में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य को लेकरआज पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल एसडीएम दिव्या पटेल एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा रोको टोको अभियान के तहत आम जनता को एवं व्यापारियों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताएं सभी मास्क लगाएं एवं सामाजिक दूरी का पालन क रेंतथा 45उम्र के लोग टीका लगवाए सावधानी में सुरक्षा है यह संदेश सभी ग्राम वासियों को दिया गया।
Tags
dhar-nimad

