24 घंटों में कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत | 24 ghanto main corona ke 1,31,968 naye mamle 780 ki mout

24 घंटों में कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत

24 घंटों में कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत
फ़ाइल फ़ोटो

देश में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,31,968 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 780 मरीजों की मौत हुई है जबकि 61,899 को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। इस तरह देश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 1,30,60,542 पहुंच गया है। 9,79,608 मरीज ऐसे हैं जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है या जो आइसोलेशन में हैं। वहीं अब तक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 1,67,642 पहुंच गई है।

इस बीच, उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की में भी कोरोना बम फूटा है। यहां पिछले दिनों में 90 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। वहीं दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 7,437 नए केस सामने आए हैं। यहां अभी 23,181 एक्टिव केस हैं।

मध्य प्रदेश में आज से 60 घंटों का लॉकडाउन

मध्य प्रदेश भी उन राज्यों में शामिल है जहां कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक यानी 60 घंटों के पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह नियम सभी शहरों में लागू रहेगा। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 7 दिन का लॉकडाउन लगाना पड़ा है। इसी तरह जम्मू कश्मीर के 8 जिलों में 9 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News