कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल ने अंत्येष्टि के लिए दी आर्थिक मदद | Congress jiladhyaksh patel ne antyeshti ke liye di arthik madad

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल ने अंत्येष्टि के लिए दी आर्थिक मदद

समाजसेवी दीक्षित व सदस्यों ने अंतिम क्रिया सम्पन्न करवाई

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल ने अंत्येष्टि के लिए दी आर्थिक मदद

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महिला का निधन होने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने अंत्येष्टि के लिए परिजन को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देकर अन्य व्यवस्था करवाई।

दरअसल जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के पूर्व अंगरक्षक श्री भदौरिया निवासी भिंड मुरैना की पत्नी का आज जिला अस्पताल में कोरोना से असामयिक निधन हो गया। उनके 3 छोटे छोटे बच्चे हैं। संकट की इस घड़ी में श्री पटेल ने समाजसेवी दीपक दीक्षित एवं अन्य सदस्यों के माध्यम से मुक्तिधाम में मृतका के अंतिम क्रियाकर्म हेतु आवश्यक धनराशि ओर व्यवस्था उपलब्ध कराई । श्री पटेल बताया कि ऐसे जो भी जरूरतमंद, परेशान हाल ओर अभावग्रस्त व्यक्ति या परिवार है उनकी मदद करने के लिए 24 घंटे तत्पर हुं और हमेशा रहुंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post