भाजपा ग्रामीण मण्डल आमला ने मनाया भाजपा स्थापना दिवस | Bhajpa gramin mandal amla ne manaya bhajpa sthapna divas

भाजपा ग्रामीण मण्डल आमला ने मनाया भाजपा स्थापना दिवस

भाजपा ग्रामीण मण्डल आमला ने मनाया भाजपा स्थापना दिवस

बैतुल (यशवंत यादव) - आमला ग्रामीण मंडल आमला द्वारा मंडल के प्रत्येक बूथों पर 06 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस कोविड 19 का पालन करते हुवे मनाया गया।ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यसवंत यादव ने भाजपा के संस्थापक सदस्य पंडित दिनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प माला चढ़ाई एवं भाजपा का ध्वज फहराया।यसवंत यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्याम प्रसाद मुखर्जी,अटल बिहारी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के संघर्षों एवं बलिदानों को याद कर कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के कारण भाजपा लोकसभा की दो सीटो से आज पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र एवं भारत के अधिकांश भागो में सत्तारूढ़ है।वही बोरदेही,रतेड़ा, जमदेहिकला ,जमदेहीखुर्द,बामला,टिकाबरी,छिपन्या पिपरिया,जामुन बिछवा, नरेरा सहित समस्त 45 बूथों पर स्थापना कार्यक्रम मनाया गया एवं सभी बूथों पर प्रभारी नियुक्त किये गए प्रभारियों द्वारा आमजनों को स्थापना दिवस की जानकारी देकर मास्क वितरण किये गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post