अल्ट्राटेक सिमेंट कंपनी द्वारा 5 ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई
मनावर (पवन प्रजापत) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए अल्ट्राटेक सिमेंट कंपनी द्वारा 5 ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई पूर्व में भी अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को लाख रुपये के उपकरणों की सौगाते दी गई है जो क्षेत्र की जनता के लिए आवश्यक थी।
मनावर विधानसभा क्षेत्र में कोविड 19 के रोजाना बढ़ते संक्रमित मरीजो की संख्या को देखते हुए मनावर के टोंकी गांव में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने मनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आज 5 ऑक्सीजन मशीने भेंट की गई जिससे 10 कोरोना संक्रमित मरीजो को ऑक्सीजन लगाया जा सकेगा वैसे पूर्व में भी अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग को लाखों रुपये के मरीजो की सेवा में आने वाले उपकरण भेंट किये जा चुके है जो क्षेत्र की बीमार पड़ने वाली जनता के लिए बहुत ही उपयोगी है आज के इस अवसर पर नवांगत एसडीएम राहुल चौहान,तहसीलदार सीएस धारवे,अल्ट्राटेक कंपनी के प्रमुख कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग के सीबीएमओ जीएस चौहान सहित स्टाप मौजूद रहा।