शेरा भैया ने 45 लाख रुपये की जिला अस्पताल को सौंपी एंबुलेंस | Shera bhaiya ne 45 lakh rupye ki jila aspatal ko sopi ambulance

शेरा भैया ने 45 लाख रुपये की जिला अस्पताल को सौंपी एंबुलेंस 

साथ ही विधायक निधि से 20 लाख रुपए का सौपा चेक

शेरा भैया ने 45 लाख रुपये की जिला अस्पताल को सौंपी एंबुलेंस

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कोरोना महामारी ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया है। इस दु:ख की घड़ी में सब राजनीति के लोंग आगे अा रहे हैं। कोई ऑक्सीजन का इंतजाम करके दे रहा है, तो कोई मरिजो को अस्पतालो में इंतजाम करके दे रहा है। इस दु:ख की घड़ी में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैय्या भी कहां पीछे रहने वाले है। निर्दलीय विधायक द्वारा अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जो काबिले तारीफ है।

शेरा भैया ने 45 लाख रुपये की जिला अस्पताल को सौंपी एंबुलेंस

आज जिला अस्पताल को लगभग 45 लाख रुपये कीमत की सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस सौंपी गई है। आप को बता दे ठाकुर सुरेंद्र सिंह और उनके भतीजे हर्षित सिंह ठाकुर द्वारा अपने घर से एंबुलेंस को चलाते हुवे जिला अस्पताल पहुंचाई गई। जिला अस्पताल पहुंच कर उन्होंने इसकी चाबी जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर एम.पी. गर्ग, सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद को दी गई और साथ ही अपने विधायक निधि से 20 लाख रुपए का चेक भी दिया गया है। इस समय क्षेत्रीय जनता ने जो अपने विधायक से उम्मीद रखी थी। सुरेन्द्र सिंह शेरा भैय्या भी उस उम्मीद पर खरे उतर रहे हैं। कोरोना हारेंगा बुरहानपुर जिला जितेंगा जरूर।



Post a Comment

Previous Post Next Post