26 अप्रैल से कोरोना मुक्त उज्जैन अभियान चलाया जाएगा | 26 april se corona mukt ujjain abhiyan chalaya jaega

26 अप्रैल से कोरोना मुक्त उज्जैन अभियान चलाया जाएगा

घर-घर जाकर सर्दी खांसी बुखार के मरीजों का सर्वे  होगा 

घर पर ही दवाइयों का किट  दिया जाए

26 अप्रैल से कोरोना मुक्त उज्जैन अभियान चलाया जाएगा

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन जिले के नगरीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल से कोरोना मुक्त उज्जैन  अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत  उज्जैन शहर में गठित  400   से अधिक  सर्वे टीम घर घर जाकर सर्दी खांसी एवं बुखार के मरीजों की पहचान करेगी । चिन्हित मरीजो का   चिकित्सक से परीक्षण करवाकर उन्हें दवाई की किट उपलब्ध करवाई जाएगी  । इसी तरह  एस डी एम  अपने अपने  कार्य  क्षेत्र में  कोरोना  मुक्त अभियान के लिए सर्वे टीम गठित करेंगे ।

           आज  बृहस्पति  भवन में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर के सभी इंसिडेंट कमांडर वह महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी की बैठक लेकर अभियान के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश दिए। बैठक में ए डी एम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी , अपर कलेक्टर श्री  जितेंद्र सिंह चौहान , सी एम एच ओ  डॉ महावीर खण्डेलवाल , जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी  सुश्री रमा नाहटे  व  अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

           कलेक्टर ने कहा है कि इस अभियान में शिक्षकों , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले को लगाया गया है। नगरीय क्षेत्र में  प्रत्येक 250 घरों पर  चिकित्सक की एक टीम तैनात की जाएगी जो  चिन्हित किए गए घरों में जाकर सर्दी खासी बुखार के मरीजों का परीक्षण करेगी एवं उन्हें घर पर ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराएगी  । आवश्यकता होने पर संबंधित मरीज की कोरोना की जांच  करवाने का निर्णय भी उक्त चिकित्सको द्वारा लिया जाएगा । 

     कलेक्टर ने कहा है कि इस अभियान का उद्देश्य कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर प्रारंभिक अवस्था से ही उनका उपचार करने का है। जिससे  समय पर  उपचार कर रोग को गंभीर होने से रोका जा सके ।उन्होंने कहा कि इस बार फोकस सर्दी जुकाम  बुखार के मरीजों के उपचार पर अधिक रहेगा । कलेक्टर ने सभी सर्वे टीम को पर्याप्त रूप से थर्मल गन ,  मास्क  एवं सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही  डॉक्टर्स की  टीम के पास पर्याप्त मात्रा में दवाई  भी उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए गए है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News