कोरोना महामारी को देखते हुवे अलीराजपुर जिले में 27 अप्रैल तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - शनीवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।जिले में लगातार covid19 मरीजों के आंकड़ों बढ़ रहा है।
जिसको देखते हुए कोरोना कर्फ्यू का अहम फैसला लिया गया। फैसले के तहत संपूर्ण अलीराजपुर जिले में 27 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। वर्तमान में 14 अप्रैल से 19 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसले के तहत संपूर्ण अलीराजपुर जिले में 27 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू रहेंगा। बेठक मे भाजपा और कांग्रेस के नेता सहित आला अधिकारी मौजुद थे।
आज तक २४ न्यूज़ लोगों से अपील करता हैं। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का साथ न छोड़ें. जब तक लोग खुद सावधानी नहीं बरतेंगे, तब तक कोरोना की चेन नहीं तोड़ी जा सकती. प्रशासन अपनी तरफ से तो कोशिश कर ही रहा है, लोगों और समाज को भी प्रशासन के साथ कदम से मिलाकर चलना चाहिए।