बेवजह घूमने वाले लोगो पर की चलानी कार्यवाही
टांडा (यश राठौड़) - टाण्डा में तहसीलदार सुनील डावर, राजस्व टीम व पुलिस प्रसाशन ने की बेवजह घूमने वाले लोगो पर चलानी कार्यवाही, इस दौरान एक दुकान को सील भी की। तहसीलदार डावर ने नगर वासियों से अपील की है कि वह बेवजह न घूमे,कोरोना कर्फ्यू का पालन करे, मास्क पहने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखे।
Tags
dhar-nimad