कोविड-19 गाईड लाईन का पालन नहीं करने पर आज भी तीन दुकानें सील | Covid 19 gyide line ka palannhi krne pr aaj bhi teen dukane seal

कोविड-19 गाईड लाईन का पालन नहीं करने पर आज भी तीन दुकानें सील

कोविड-19 गाईड लाईन का पालन नहीं करने पर आज भी तीन दुकानें सील

आगर-मालवा (अंकित दुबे) - कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन नहीं करने पर नायब तहसीलदार रीना पटेल द्वारा गुरूवार को आगर नगर की तीन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए सील किए गए।  

कोविड-19 गाईड लाईन का पालन नहीं करने पर आज भी तीन दुकानें सील

नायब तहसीलदार द्वारा दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ एकत्रित कर सोषल डिस्टेंस का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं पहनने पर सराफा बाजार स्थित धनराज सेठ की दुकान, जैन ज्वेलर्स एवं हाटपुरा स्थित एक बर्तन की दुकान सील की गई। नायब तहसीलदार द्वारा दुकान संचालकों को दुकानों पर सोषल दूरी एवं ग्राहकों से मास्क का उपयोग करवाने किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न होने देने निर्देषित किया। 

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार जिले में फेस मास्क कवर एवं सोषल डिस्टेंस का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों से मास्क एवं दो गज की दूरी का पालन जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post