समाजसेवियों ने कोरोना मरीजो के लिये 21 प्लस आक्सीमीटर प्रदाय किये
तन्मय वशिष्ठ शर्मा एस डी एम के आह्वान पर आमला के समाजसेवियो ने सहयोग किया
वाधवा फैन्स ग्रुप,प्रगतिशील ब्यापारी संघ आमला और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने किया सहयोग
बैतूल (यशवंत यादव) - आमला कोरोना जैसी महामारी दिनों दिन पैर पसार रही है।क्या खास क्या आम सब को ये अपने जद में ले रही है।बड़ी संख्या में लोग कोरोना पासेटिव होते जा रहे है। कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में प्रशासन ने जनमानस से सहयोग की अपील की है।आमला में कोरोना मरीजो के पास पर्याप्त संख्या में पल्स आक्सीमीटर नही उपलब्ध हो पा रहे थे।ऐसी स्थिति में आमला मुलताई अनुभाग के ऊर्जावान अनुविभागीय अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आमला के समाजसेवियों से आग्रह किया था कि इस विषम परिस्थिति में लोग आगे आकर सहयोग करे।उनके इस आह्वान पर आमला के समाजसेवी आगे आये और उन्होंने कोरोना मरीजो के हितार्थ यह सहयोग किया।आज कोविड केयर सेंटर आमला में एस डी एम महोदय को 21 पल्स आक्सीमीटर प्रदाय किये और आवश्यकता पड़ने पर और भी सम्भव सहायता प्रदान करने की बात कही।इस अबसर पर तन्मय वशिष्ठ शर्मा एस डी एम मुलताई,नीरज कालमेघ तहसीलदार आमला,श्रष्टि डेहरिया नायब तहसीलदार आमला,डॉ अशोक नरवरे बी एम ओ आमला,बंशी पवार सी एम ओ नपा आमला,विक्रांत पांडे सब इंजीनियर नपा आमला,तथा समाजसेवियों में मनोज वाधवा,प्रमोद हारोडे,अनिल पटेल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला,देवेंद्र राजपूत पप्पू,अकरम खान,मनोज विश्वकर्मा,बबलू मान्धाता, दुर्गेश पाटिल आदि उपस्थित थे।इस कार्य मे विशेष रूप से वाधवा फैन्स ग्रुप आमला,प्रगतिशील ब्यापारी संघ आमला,तथा समाजसेवियों का सहयोग रहा,।उलेखनीय है कि आमला के समाजसेवी प्रमोद हारोडे द्वारा कोविड केयर सेंटर आमला के निर्माण की व्यवस्था रँगाई पुताई आदि में भी सहयोग किया गया था ।इस अवसर पर सभी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन जब भी चाहेगा हम सभी जन कल्याणकारी कार्यो में मदद के लिये सदैव अग्रणी रहेंगे।उल्लेखनीय है कि इस संगठन और समाजसेवीओ ने विगत वर्ष कोरोना काल मे जरूरतमंदों को आवश्यकता की सामग्री लगातार प्रदान की थी।