अटेर के ग्राम टिकरी में आज्ञात चोरों ने किया माल पार
ग्रह स्वामी ने बताया हजारो रुपये के लगभग हुआ नुकसान
भिंड (मधेर कटारे) - अटेर विधानसभा में पड़ने बाला ग्राम टिकरी मुरलीपुरा रॉड पर बना हुआ है ।रविवार सोमवार की रात्रि को आज्ञात चोरों ने सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया मकान स्वामी सौरभ त्रिपाठी पिता राम कुमार तिर्पाठी घर पर नही थे रात्रि के समय एक सौरभ की माँ अकेली थी जिनकी आँख जब खुली तो रात्रि के तीन बज रहे होंगे उन्होंने देखा उनके घर के कमरे की अलमारी खुली पड़ी है अटैची गायब है ।जब शोर मचाकर अन्य लोगो को बुलाया गया खोजने पर पता चला कि मकान के पास खेत मे अटैची खुली पड़ी हुई है उसमें रखा सामान सोने चाँदी का गायव मिला है ।ग्रह स्वामी ने बताया उनके घर से एक सोने की जंजीर एक अंगूठी चार जोड़ी चांदी की पायल गायब है । अटैची में रखा एटीएम कार्ड वाइक की चाबी अटैची के पास ही पड़ी मिली ।
इसकी सूचना पास के ही पुलिस थाने में की गई है पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है आज्ञात चोरों की तलाश जारी है ।