शा.मावि सुईगांव की प्रधानाध्यापक श्रीमती जैन राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2020 से सम्मानित | Pradhanadhyapk shrimati jain rajya stariya shikshak samman 2020 se sammanit

शा.मावि सुईगांव की प्रधानाध्यापक श्रीमती जैन राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2020 से सम्मानित

शा.मावि सुईगांव की प्रधानाध्यापक श्रीमती जैन राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2020 से सम्मानित

आगर-मालवा (अंकित दुबे) - राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2020 में जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुईगांव की प्रधानाध्यापक श्रीमती अनिता जैन को सम्मानित किया गया।  प्रधानाध्याक श्रीमती जैन को आज भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीमती जैन को सम्मान स्वरूप 25 हजार रुपए की राषि का चैक एवं प्रषास्ति पत्र प्रदान किया गया। 

इसके साथ ही प्रदेष के ऐसे 84 विद्यालयो के प्राचार्यो का सम्मान करने के निर्देश जारी किये गये थे, जिनके प्रयासों से पूरे प्रदेश में पिछले तीन सालो से लगातार बोर्ड परीक्षाओ के परिणाम में लगातार वृद्वि हुई है। ऐसे विद्यालयो की श्रेणी में आगर-मालवा जिले के दो विद्यालय शासकीय मॉंडल उमावि आगर एवं शासकीय हाई स्कूल बराई शामिल है। 

जिला मुख्यालय पर स्थानीय वीसी कक्ष में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अषफाक अली ने मॉंडल स्कूल के प्राचार्य श्री संजीव उपाध्याय,  हाईस्कूल बराई के प्राचार्य श्री जगदीश दांगी एवं शिक्षिका अनिता जैन को शॉल-श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आ.ेपी.एस.तोमर तथा प्रभारी जिला परियोजना समन्यक श्री विक्रम िंसह पंवार , श्री अनिल सोनी , श्री आनंद बागदरेकर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post