07 अप्रेल को बालाघाट शहर में 11 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले के 45 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने निकटवर्ती टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड वेक्सीन का टीका अवश्य लगवायें। कल दिनांक 07 अप्रैल को लगभग 15 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य प्रशासन के बलबूते ही नहीं आमजन लोगों को मिलकर करना होगा। कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए, जिला चिकित्सालय में दो केन्द्र, सरेखा उप स्वासथ्य केन्द्र में एक केन्द्र बनाया गया है। इसके अलावा नूतन कला निकेतन, पॉलिटेक्निक कॉलेज, अंजुमन शादी हॉल, सिंधु भवन, जैन हॉस्पिटल, सेठिया शाला, संत निरंकारी भवन में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। जिले के सभी सामाजिक संगठन आगे बढ़कर इस कार्य को सफल बनायें, जिससे हम प्रदेश के बाकी शहरों के लिए उदाहरण बन सके और कोई भी व्यक्ति वेक्सिन लगाने से न छूटे। कोविड वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस टीका का अब तक किसी भी व्यक्ति पर दुष्प्रभाव नहीं हुआ है।