उपार्जन समिति की बैठक आयोजित | Uparjan samiti ki bethak ayojit

उपार्जन समिति की बैठक आयोजित

उपार्जन समिति की बैठक आयोजित

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड की अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी सिंह एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए। बारदानों की व्यवस्था भी पर्याप्त रहे। बैठक में गेहूं उपार्जन केंद्रों पर सर्वेयर की नियुक्ति प्रदान की व्यवस्था संस्था स्तर पर संचालित केंद्रों से गेहूं के परिवहन की व्यवस्था, केंद्रों पर तिरपाल आदि की व्यवस्था, नापतोल विभाग द्वारा केंद्रों पर तराजू बाट का सत्यापन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post