सेवा भारती ब्रह्मपुर द्वारा कोविड-19 जरूरतमंदों के लिए सहायता एवं व्यवस्था हेतु संपर्क नंबर जारी
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - सेवा भारती (ब्रह्मपुर) बुरहानपुर द्वारा कोविड-19 जरूरतमंदों के लिए सहायता एवं व्यवस्था के लिए संपर्क नंबर जारी किये है|
सेवा भारती के जिला सेवा प्रमुख प्रशांत पाटिल ने बताया कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों एवं परिजनों के लिए आश्रय एवं भोजन व्यवस्था, आपातकालीन रक्त सहायता, अंतिम संस्कार हेतु सहायता, जिला अस्पताल एडमिशन और औषधि, शव वाहिनी ऐंबुलेंस, आक्सीजन सिलेंडर एवं आक्सीजन जनरेटर, चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ़ संपर्क, मेडिसिन व्यवस्था, आनलाइन योग प्रशिक्षण एवं परामर्श आदि के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं| जिले में
कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर सेवा भारती के सहायता केंद्र से संपर्क कर सकता है। कोरोना हारेंगा बुरहानपुर जितेंगा।
Tags
burhanpur