ग्रामीण क्षेत्रो मे सख्ती कर बिना वजह बाहर घूमने वाले 155 लोगो के खिलाफ अस्थायी जेल भेजने की कार्यवाही की गई
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - एसपी राहुल कुमार लोढा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहै है। जिन गाँवो मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना मरीजो की संख्या ज्यादा है, उन गाँवो की सूची तैयार कर समस्त संबंधित थाना प्रभारीयो को सूची दी गई और डीआरपी लाईन बुरहानपुर से अतिरिक्त बल उपलब्ध कराकर एवं अस्थायी जेल वाहन के रुप मे बसे अधिग्रहण कर समस्त थानो को उपलब्ध कराये गये। इन गाँवो मे एएसपी अभिषेक दिवान, सीएसपी बी.पी. वर्मा एसडीओपी यशपास सिह ठाकुर के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 25/04/2021 सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक समस्त थाना क्षेत्रो के ग्रामीण इलाको मे अलग–अलग पुलिस की टीमे रवाना की गई।
जिसमे बिना वजह रोड़ पर घूम रहै लोगो को पीएस सिस्टम से घरो मे रहने की समझाईश दी गई ओर कोरोना कर्फ्यु के उल्लंघन करने वाले 155 से भी ज्यादा लोगो को अस्थायी जेल भेजा गया। जिसमे लालबाग थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाको के 49, गणपति थाना क्षेत्र के 11, शिकारपुरा थाना क्षेत्र के 40 , नेपानगर थाना क्षेत्र के 14, खकनार के 17, शाहपुर के 36 निम्बोला के 20 ऐसे कुल 155 से भी ज्यादा लोगो को अस्थायी जेल भेजा गया और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो मे और भी सख्ती की जायेगी। और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एसपी के मार्गदर्शन मे आज शाम 5 बजे से यह कार्यवाही और जारी रहेगी।