कोरोना की गाइड लाइन का चोर जमकर फायदा उठा रहे | Corona ki guide line ka chor jamkar fayda huta rhe

कोरोना की गाइड लाइन का चोर जमकर फायदा उठा रहे

कोरोना की गाइड लाइन का चोर जमकर फायदा हुटा रहे है सीसीटीवी कैमरे भी दुकान दारों के पुलिस प्रसासन के मास्क के आगे हो रहे है फैल

कोरोना की गाइड लाइन का चोर जमकर फायदा हुटा रहे

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार भिण्ड शहर के परेड चौराहे पर महिला पुरुष ने एक दुकानदार के भरोसे को तोड़ते हुए सोने की चेन चोरी कर चंपत हो गई दर्शल मामला परेड चौराहे पर स्थिति श्रृंगार ज्वेलर्स का है ।इस दुकान पर दोपहर 12 बजे हीरो सीडी डीलक्स मोटर साईकिल से एक महिला एक पुरुष दुकान पर आए और दुकान पर दुकान दार शुशांक सोनी पिता संजय सोनी उम्र 28 वर्ष से चैन दिखाने के लिए मांगी शुशांक सोनी ने उनको दो सोने की चैन दिखाई दोनो को देखने के बाद युबक ने बड़ी ही सफाई से एक चैन महिला के हाथ मे पकड़ा दी और दुकान से भाग निकले जब दुकानदार ने उनको देखा तो बह भाग चुके थे एक चेन दुकान के अंदर ही छोड़ गए थे जिसकी जब सीसीटीवी में देख भाल की गई तब पता चला कि यूबक ने सोने की चेन बड़ी सफाई से महिला को थमा दी और भाग निकले दोनो महिला पुरुष के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था जिससे उनकी पहचान स्पस्ट नही हो रही है ।लेकिन पुलिस कोतवाली में आवेदन दुकान पर काम करने बाले युबक आरिफ खान ने कोतवाली में लगाया है ।पुलिस के द्वारा दोनो लोगो पर बहुत जल्द पकड़ने की कार्यबाही होगी ।किसी भी ब्यक्ति के द्वारा अगर इनकी पहचान की जा रही है ।इनकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में भी दे सकते है ।आप का नाम नम्बर गुप्त रखा जाएगा ।कंट्रोल रूम नम्बर 7049120050  

चोरों से सावधान रहें दुकान दार मास्क लगाने बाले ब्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की निगरानी पुलिस प्रसासन के कैमरे सभी की निगरानी असफल होती हुई दिखाई दी कोरोना कॉल मे ।

कोरोना की गाइड लाइन का चोर जमकर फायदा हुटा रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post