यात्रा करने वालो के लिए आवश्यक जानकारी
कोरोना जांच एवं कोरोना निगेटिव रिपोर्ट प्राप्ति हेतु समय निर्धारित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जो यात्रा या स्कूल/कॉलेज के एडमिशन या जॉब के लिये ताप्ती फीवर क्लीनिक से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ले जाना चाहते है, या अपना सेम्पल देकर जांच कराना चाहते है, ऐसे सभी लोग यदि संक्रमित लोगो के साथ जांच के लिये एक साथ आयेंगे तो उनमें कोरोना संक्रमण होने की संभावना बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी लोगो की जांच के लिये जिला प्रशासन व्दारा दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.00 बजे का समय निर्धारित किया गया है। ऐसे सभी लोग ताप्ती फीवर क्लीनिक में अनावश्यक भीड़ न लगाते हुऐ दोपहर पच्छात अपना सेम्पल देकर जांच रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है। उन्होेंने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे का समय ऐसे लोगो के लिये निर्धारित किया गया है, जिन्हें सर्दी-खांसी एवं बुखार के लक्षण है, वे सभी लोग ताप्ती फीवर क्लीनिक में जाकर निःशुल्क कोविड-19 की जांच एवं उपचार ले सकते है।