दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर एवं खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन
शाजापुर (मनोज हांडे) - दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर एवं खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन, उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे पर छाई मुस्कान
मो.बड़ोदिया - सोमवार को जनपद शिक्षा केंद्र मोहन बड़ोदिया में दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने चित्रकला, गायन ,दौड़ आदि कार्यक्रमों में भाग लिया। उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, भाजपा मंडल महामंत्री संदीप पाटीदार, वरिष्ठ तेजसिंह राजपूत, मार्केटिंग अध्यक्ष रमेशचंद्र विश्वकर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, जिला मंत्री मुरलीधर सोनी, ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश पाटीदार, पूर्व मंडल महामंत्री मानसिंह पाल, रूपसिंह पाल, मंडल कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह सोलंकी, बीआरसीसी मेहरबान सिंह गुर्जर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोकुलप्रसाद कुलमिया, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य नारायण सिंह, बीएसी रामसिंह मालवीय, जगदीश गोस्वामी, ब्रजमोहन कारपेंटर, जन शिक्षक गोरेलाल सूर्यवंशी, रामचंद्र मालवीय, नंदकिशोर बैरागी, भूरेलाल राठौर उपस्थित रहे।
उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र छात्राओं को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, सीपी पेयर, रोलेटर, एमएसआईईपी कीट, कृत्रिम अंग आदि "एलिम्को" की टीम के द्वारा वितरित किए गए। उपकरण प्राप्त होने पर दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।
कार्यक्रम का संचालन एमआरसी अनिल मालवीय ने किया और आभार एमआरसी नवीन कारपेंटर ने माना।