वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता मधुभाई पटेल ने लगवाई वैक्सीन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - ज़िले के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मधु भाई पटेल ने सोमवार को शहर के एप्पल हॉस्पिटल बुरहानपुर में कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर देश मे तेजी से फैल रही है। ऐसे समय में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना से बचने के लिए जनजागरण व हर स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हमारे देश में निर्मित वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान भी चलाया जा रहा है। सम्पूर्ण निमाड़ वाशियों से मेरा निवेदन है कि आप सभी मास्क लगाये, सेनेटाइजर लगाते रहे या साबुन से बार बार हाथ धोते रहे। सोसल डिस्टेंस बनाकर रखे। इस महामारी से अपना व अपने परिवार जनों का स्वास्थ संबंधी ख्याल रखें। वेक्सीन लगाते समय पुत्र दीपेन पटेल, एप्पल हॉस्पिटल संचालक अनिल जैन, पत्रकार मुकेश पूर्वे, अजय कक्कड़ सहित अन्य शुभचिंतक उपस्थित थे।