ग्राम पंचायत झिरना मै हुई आमसभा सम्पन्न
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम पंचायत झिरना मै भारत शासन के संदर्भित पत्र का अवलोकन करते हुए जिसके अनुक्रम मै निर्देशित किया गया था माननीय प्रधानमंत्री जी विश्व जल दिवस दिनांक 22मार्च 2021 को "केच द रेन वेयर इट फैल्स "की विषय वस्तु पर आधारित जल शक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया ।और इस कार्यक्रम को विभिन्न संचार माध्यमों से सुनाया दिखाया गया ग्राम झिरना मै नोडल अधिकारी सुभाष कुमार नेमा के द्वारा अवगत कराया गया है कि जल संरक्षण पर ध्यान दिया जाये इस पर विशेष महत्त्व देते हुये जल संरचनाओं की अतिक्रमण से मुक्ति व उनका जीर्णोद्धार निकालना होगा ( डी-सिल्टिंग ) इनलेट/आऊटलेट का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण ऐसे तालाबों आदि की मरम्मत और सामुदायिक सहयोग से छोटी नदियों और नालों का पुनर्जीवन एवं प्रबन्धन का प्रयास करना है ।जल संरक्षण क्षैत्र उपचार (वनीकरण) पर महत्त्व देना है,जल संरचनाओं की जी आई एस मेपिंग और और उनकी सूची तैयार करना है । जल उपलब्धता व धरातल मिट्टी की प्रकृति के अनुसार जल संरक्षण का तर्कपूर्ण योजना बनाना है । बैठक मै उपस्थित सरपंच मखिया नारायण भलावी,सचिव दिमाकचंद तेकाम,सहायक सचिव अनेश डेहरिया,रघुनन्दन उईके ग्राम पटेल,रमा डेहरिया आशा कार्यकर्ता,जयकुमार डेहरिया,मदन डेहरिया,संतकुमार भलावी,शिवकुमार डेहरिया,सुरेन्द्र साहु,रामसेवक धुर्बे,क्रपाल डेहरिया,सरोज धुर्बे पंच गण एवं सदस्य गण महिलाये आदि उपस्थिति रहीं ।उपस्थित सभी को नोडल अधिकारी सुभाष कुमार नेमा के द्वारा अवगत कराया कि कोविड 19 का विशेष ध्यान रखे मास्क लगाना जरूरी है । टीका हेतु जागरूक किया गया टीका लगवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनौरा जाना है प्रथम प्राथमिकता से यह कार्य करें ।साथ ही साथ ग्राम झिरना मै आयुष्मान कार्ड सरोज धुर्बे के द्वारा बनाये जा रहे है जिन्होने अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बनवाया है ।वो आकर ग्राम पंचायत भवन मै आकर आयुष्मान कार्ड बनवाये ।