अमर शहीदों के लिए देश मे युवा युवा करेगा नमन ऐसी होगी हमारी संस्कृति ऐसा होगा देश अमन काँग्रेश पार्टी
भिंड (मधुर कटारे) - कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी के द्वारा शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की शहादत दिवस पर भिंड में बनी किले के पास अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण कर शहीद दिवस मनाया इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राधेश्याम शर्मा ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी जब जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ उस समय अमर शहीद भगत सिंह की उम्र 12 साल थी इस घटना से वह इतने आहात हुए कि उन्होंने अपने जीवन को देश के लिए समर्पित कर दिया देश की आजादी के लिए नौजवान सभा का गठन किया उसके बाद अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर बन्नी सैंडल की लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी कुछ समय पश्चात दिल्ली में असेंबली में पर्ची बात कर इंकलाब जिंदाबाद अंग्रेजों देश को छोड़ो नारे लगाकर अपने आप को अंग्रेजों के हवाले कर दिया ताकि देश के युवाओं को देश की हालत समझ में आए और अंग्रेज सरकार ने 30 मार्च 1931 को उनको फांसी दे दी इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा संजय भुता प्रदीप जैन गुड्डा संतोष त्रिपाठी विनोद पंडित अनीस कुरैशी कमलेश जाटव शैलेंद्र भदौरिया राजेश शर्मा कल्पना मिश्रा रेखा भदौरिया पिंकी जाटव ममता मिश्रा रीना चौहान आशुतोष शर्मा सत्यपाल अगरैया सुमित शर्मा मनोज जैन रामजी लाल शाक्य अंकित तोमर कुलदीप भारद्वाज राजू लोधी राहुल कुशवाह श्याम श्रीवास्तव संदीप शाक्य रामहेत शाक्य अजय कुमार दर्शन सिंह तोमर वीर प्रकाश श्रीवास्तव पिंटू शर्मा बृजेश जैन प्रमोद दीक्षित हिम्मत सिंह हरिओम आदि कांग्रेस जन उपस्तिथ थे