तालाब की सफाई न होने के कारण हुई कछुओं की मौत
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार अटेर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनेपुरा में आने वाले ग्राम भगतुआपुरा में सभी ग्रामवासी सदस्य नागरिक उसी तालाब में कूड़ा कचड़ा,अन्य गंदगी तालाब में ही समा देते है। उसी तालाब में अपना घर बनाने वाले उन कछुओं की बात करे तो उन कछुओं द्वारा वह गंदगी बर्ददास्त नही हुई । जिससे उन कछुओं की मौत हो गई।तालाब में लगभग 100 कछुओं को मौत का सामना करना पड़ा है। आखिर ग्राम वासियों को खुद एक शर्म महसूस करके स्वय सोचना चाहिए की हमे गांव को साफ स्वच्छ बनाकर रखना अनिवार्य हैं। की नही??? अगर यही गंदगी ग्राम जन सदस्य करते रहेंगे तो शायद और भी ऐसे ही हादसे देखने को मिल सकेंगे।
Tags
Bhind